https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

चलती वैन में लगी अचानक आग, वैन जलकर हुई खाक

अनूपपुर/जैतहरीथाना जैतहरी क्षेत्र में लोक सेवा केन्द्र के पास 6 मार्च की शाम लगभग 8 बजे मनौरा से जैतहरी आ रही वैन क्रमांक सीजी 04 एचडी 5382 में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वाहन चालक वाहन को सड़क के किनारे खड़ी करते हुए वैन में सवार सभी लोगो को बाहर निकला। जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे पूरी वैन को अपनी चपेट में लिया, वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने सूचना तत्काल नगरपरिषद जैतहरी एवं पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड वाहन पहुंची लेकिन फॉयर बिग्रेड वाहन में पानी ही नहीं था, जिसके कारण दमकल वाहन के पहुंचने बाद भी आग को बुझाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार वैन चालक पुष्पल रायदास पिता भैयालाल रैयादास उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मनौरा ने जैतहरी थाना पहुंच वैन में आग लगने की सूचना देते हुए बताया की वह ग्राम मनौरा से जैतहरी किराना समान लेने जा रहा था। इस दौरान वैन में अचानक आग लग गई। जहां पुलिस ने सूचना पर आगजनी का मामला पंजीबद्ध कर मामले जांच विवेचना में जुटी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...