अनूपपुर। रेत
के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद 1 मार्च को
खनिज विभाग ने ग्राम कोड़ा में बिना नंबर के एक टैक्टर को जब्त रेत अवैध परिवहन
करते ट्रैक्टर को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
जानकारी के
अनुसार सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायत के आधार पर खनिज निरीक्षक राहुल
शांडिल्य, खनिज सर्वेक्षण अमित कुमार द्वारा होमगार्ड के जवानो के साथ
ग्राम कोड़ा पहुंचे, जहां बिना नंबर की एक ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करने पर
उसे रोककर वाहन चालक से ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई,
जहां
चालक ने मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। ट्रैक्टर को मौके से ही
जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही कर ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट परिसर में
खड़ा कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें