पुलिस ने
होटल को किया सील,लायसेंस होगा निरस्त
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 मार्च की
दोपहर होटल अमन के कमरा नम्बर 107 पर छापामार कार्रवाई करते हुए होटल के
कमरे से आपत्तिजनक में 11 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है,
जहां
गिरफ्तार युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे
से शाम 4 बजे तक की, जहां दो घंटे तक लगातार कार्रवाई कर
मामले से सम्बंधित पूरी जानकारियों जुटा रही है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई में होटस
संचालक सुभाष गुप्ता को भी पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लेते हुए होटल को सील कर
दिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के
तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि सम्बंधित होटल में अनैतिक कार्य होने की
सूचना मुखबिर ने पुलिस अधीक्षक को दिया था, जिसपर
संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने कार्रवाई के लिए अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। वहीं इस कार्रवाई को गोपनीय रखते हुए अंतिम समय
तक थाना जैतहरी को भी भनक नहीं लगने दी। पूरी जानकारी उपरांत थाना प्रभारी को
निर्देशित करते हुए औचक छापामार कार्रवाई कराई गई। सभी आरोपी कमरा नम्बर 107 में
पाए गए। जिन्हें गिरफ्तार करते हुए होटल को सील कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों
में 22 वर्षीय अजय सिंह राठौर पिता भजन लाल राठौर निवासी खूंटाटोला
जैतहरी, 30 वर्षीय बलराम केवट पिता विश्वम्भर केवट निवासी बकेली अनूपपुर,
23
वर्षीय राहुल महरा पिता रघुवर महरा निवासी बरगवां चचाई, 24 वर्षीय चंदन
राठौर पिता नेपाल सिंह निवासी क्योंटार जैतहरी, 40 वर्षीय
सुनील रजक पिता रामरतन निवासी बुढ़ार, 21 वर्षीय राजेश बुनकर पिता
रामाधार बुनकर निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर शामिल हैं।
पुलिस
सूत्रों ने बताया कि इस अनैतिक कार्य में होटल संचालक और एकाध महिलाएं शामिल हैं।
वहीं सोमवार को गिरफ्तार हुई कुछ युवतियां पूर्व में भी यहां आ चुकी है। इसके लिए
होटल प्रबंधन द्वारा 600 रूपए दो घंटे के लिए उपलब्ध कराया जाता
था। सोमवार को भी 11 युवक-युवतियों द्वारा 3 कमरे बुक कराए गए थे। पुलिस ने
अनुमान जताया है कि यहां पूर्व से इस प्रकार के कारोबार संचालित हो रहे थे,
जिसकी
भनक स्थानीय थाना को नहीं थी।
पुलिस
अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते
हुए होटल अमन के कमरे से 11 युवक युवतियों के साथ संचालक को भी
गिरफ्तार कर होटल को सील कर दिया गया है। विभिन्न बिन्दूओं पर पूछताछ की जा रही
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें