https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

पिता से मोबाईल न मिलने पर पुत्र ने लगाई फांसी



एक दिन पूर्व ही पिता ने मोबाईल खरीदने पुत्र को दिए थे तीन हजार रूपए
अनूपपुर। बिजुरी थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 13 कुरजा गांव में महंगी मोबाईल की मांग और मजदूर पिता प्रसादी केवट द्वारा उसे खरीदकर नहीं दिए जाने से नाराज 17 वर्षीय पुत्र लवकुश केवट ने अपने ही घर में 9-10 अगस्त की दरमियानी रात अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह परिजनों द्वारा घर में पुत्र के लटके शव को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि प्रसादी केवट कुरजा कॉलरी में ठेका मजदूर के रूप में मजदूरी करता था, जहां पुत्र द्वारा कुछ माह से लगातार महंगे मोबाईल की मांग की जा रही थी। लेकिन पिता ने उसे खरीदकर लाने का आश्वासन दिया था। पिता के अनुसार कल ही उसे 3 हजार रूपए मोबाईल खरीदने के लिए दिए थे। लेकिन मोबाईल 3 हजार से अधिक महंगा होने के कारण खरीदा नहीं जा सका। इसपर पिता ने अगले माह कुछ पैसे और इंतजाम कर खरीदने की बात कही थी। लेकिन रात को ही पुत्र ने मोबाईल नहीं मिलने से नाराज होकर घर में खुदकुशी कर डाली। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...