https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए लोगों की सुनी समस्याएं

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बी.एससी. में अध्ययनरत छात्र सुभाष सिंह कंवर ने छात्रवृत्ति दिलवाए जाने, ग्राम वेंकटनगर कपरिया के ग्रामवासियों ने आम निस्तार का रास्ता खोले जाने,ग्राम पिपरिया के प्रेमलाल पटेल ने ग्राम छुलहा की अधिग्रहीत भूमि को राजस्व अभिलेख में दर्ज किए जाने, ग्राम कोलमी की गीता राठौर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, ग्राम कोदैली के गोमती अहीर ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, तहसील कोतमा ग्राम रेउसा के छोलेलाल बैगा ने भूमि पर अवैध कब्जे पर रोक लगाए जाने,ग्राम मानपुर के नरेश कोल ने भू-अधिकार पत्र प्रदाय करने, ग्राम थानगांव तहसील कोतमा के गरीबी रेखा का कार्ड दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...