https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन को दी सलाह,

संक्रमण से बचाव के लिए एहतिहायत बरते

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि तापमान में आ रहे उतार च$ढाव से स्वाइन फ्लू बीमारी के वाहक एच१एन१वायरस के सक्रिय होने की आशंका हो सकती है। सामान्यत: इसका संक्रमण फ्लू से संक्रमित व्यक्ति की छींक या खांसी के संपर्क में आने के कारण होता है। एच१एन१वायरस से बचने के लिए बचाव ही उपचार है, इसलिए एहतिहायत बरतने की आवश्यकता है। सर्दी जुकाम खांसी गले में खराश सिर दर्द बुखार के साथ यदि सांस लेने में तकलीफ हो तो तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। खांसते-छींकते समय मुंह पर कपडा रखें भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचे गर्म पेय पदार्थो का उपयोग करें। इन सभी उपायों से संक्रमण से बचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...