https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

रात के अंधेरे में चोरो ने किया चार पहिया वाहन पार

             अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत एनसी कॉलोनी के क्वाटर नंबर 25 से 4 फरवरी की रात लगभग 2.30
बजे बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0863 को अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया। जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह के इलेक्ट्रीकल विभाग के कार्यपालन यंत्री के.के. खरे के पास ट्रेंडर प्रक्रिया के तहत लगी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0863 मालिक शिवकांत पटेल पिता रामबालक पटेल निवासी ग्राम धनगवां जो कि कार्यपालन यंत्री के.के.खरे के पास लगी थी, जहां 4 फरवरी की दरम्यिानी रात क्वाटर नंबर 25 से रात के अंधेरे में चोरो ने पार दी। जिसकी शिकायत शिवकांत पटेल ने चचाई थाने में दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा 397 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। बताया जाता है कि घटना के समय जहां वाहन के चालू होने पर पर कार्यपालन यंत्री के.के. खरे अचानक उठ गए थे, जिन्होने वाहन चोरी की जानकारी तत्काल 100 डॉयल व चचाई थाने को सूचना दी। लेकिन मौके पर ही न तो 100 डॉयल पहुंची और न ही चचाई पुलिस जिसके कारण बोलेरो चोर आसानी से भागने में सफल रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...