https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

कलेक्टर एवं वनमंडलाधिकारी ने की वनाधिकार दावों पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा

अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं वनमंडलाधिकारी अधर गुप्ता ने शुक्रवार को पुष्पराजगढ़ के ग्राम पिपरहा एवं पोड़की में वनाधिकार दावों के सम्बंध में की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा की। इस दौरान सम्बंधित ग्रामीणो से चर्चा कर किसी भी प्रकार की असुविधा के सम्बंध में पूँछतांछ कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि वनाधिकार दावों को निरस्त करने से पूर्व सम्बंधित अधिकारी पहले पूर्ण रूप से संतुष्ट हों एवं मौका मुआयना अनिवार्य रूप से करें। सम्बंधित ग्रामों के 80 वनाधिकार दावों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, एसडीओ वन एमएस मरावी, तहसीलदार टीआर नाग, नायब तहसीलदार शशांक शेंडे सहित सम्बंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...