https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

गुना की घटना पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मांगा स्तीफा



अनूपपुर म.प्र. में धन बल से सत्ता हथिया कर पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार दलित पिछड़ों का दमन कर रही है, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सीएम हाउस में बैठ कर तबादला उद्योग चला रहे हैं, प्रदेश मे कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, करोना महामारी बढ़ती जा रही है, सरकार ने चार महीने में जंगलराज, गुंडाराज बना दिया है, हर मोर्चे पर विफल हो चुकी। ऐसी सरकार के मुखिया को स्वत: ही अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए। गुरूवार को म. प्र. पिछड़ा कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी महाराज ने कहा कि गुना के दलित किसान की बेरहमी से पिटाई की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तत्काल अपने पद से स्तीफा देना चाहिए। उन्होने कहा जब से विधायकों की खरीद फरोख्त कर के भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से प्रदेश में दलित पिछड़ा किसानो एवं महिलाओं पर हर रोज अत्याचार हो रहे हैं।
गुना जिले में शिवराज सरकार की पुलिस प्रशासन एवं मीडिया की मौजूदगी मे दलित किसान की जिस बेरहमी से पिटाई की है और महिला के कपड़े तक फाड दिए वह अत्यंत शर्मनाक एवं दुखद है। इससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है। हमेशा पूंजीपति अमीरों का साथ देने वाली भाजपा दलित पिछड़ा आदिवासी वर्ग का शोषण करने वाली पार्टी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...