https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 जुलाई 2020

नपा बिजुरी उपाध्यक्ष के अविश्वास 7 अगस्त को पार्षदों का सम्मिलन बुलाने के आदेश जारी




अनूपपुर। नगरपालिका बिजुरी में उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 12 असंतुष्ट पार्षदों द्वारा सम्मिलन बुलाए जाने की मची घमासान में आखिरकार जिला प्रशासन ने आगामी 7 अगस्त को पार्षदों का सम्मिलन बुलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर की ओर से 27 जुलाई को पत्र जारी किया गया है। जिसमें परिषद का विशेष सम्मिलन के आयोजन की बात कही है। सम्मिलन सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। पत्र में लिखा गया है कि मप्र. नगरपालिका अधिनियमम 1961 की धारा 43(क) के अंतर्गत नगरपालिका बिजुरी परिषद के पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गई है। विदित हो कि इससे पूर्व प्रशासन ने 17 जुलाई को सम्मिलन बुलाने पत्र जारी किया था। लेकिन सम्मिलन दिवस से एक दिन पूर्व ही जिला प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए यह बात कहते हुए आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी थी कि त्रुटिवश इसमें बनाए गए पीठासीन अधिकारी वर्ग 2 के नियुक्त हो गए हैं। जबकि नियमानुसार वर्ग एक के अधिकारी होने चाहिए। जिसके बाद असंतुष्ट पार्षदों ने कमिश्नर सहित अन्य को पत्राचार कर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए जल्द ही सम्मिलन बुलाने की तिथि निर्धारित की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...