https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का पालन जरूरी- बिसाहूलाल सिंह


प्रभारी मंत्री की नियुक्ति तक नहीं होगा स्थानांतरण जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना जैसे घातक बीमारी को लेकर काफी गंभीर हैं हर स्तर पर इसे रोकने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी उनके मार्गदर्शन पर काम करने की आवश्यकता है जिस तरह की स्थिति हम लोगों के कारण जिले में निर्मित हो रही है उस पर रोक लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम जैसा कार्य करेंगे वैसा ही अनुसरण क्षेत्र की जनता भी करेगी इसलिए सबसे पहले हम सभी को अपने कार्यशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिस तरह से लोगों के भीड़ मंच से लेकर सभी जगहों पर हो रही है वह ठीक नहीं है कोरोना जैसे घातक बीमारी से बचाव के लिए हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि आप सभी हमारे दिल में हैं और हम भी आप लोगों से दूर रहना नहीं चाहते हैं लेकिन ऐसा समय है की सावधानी रखना हर एक दूसरे के लिए आवश्यक है हमसे मुलाकात करने के लिए दो से तीन व्यक्ति की संख्या में आकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुलाकात कर सकते हैं।
जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
खाद्य मंत्री ने कहा कि जब तक प्रभारी मंत्री की नियुक्ति जिले में नहीं हो जाती है तब तक पुलिस विभाग को छोड़कर किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा पुलिस विभाग में फेरबदल व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक होने पर स्थानांतरण की कार्यवाही की जाएगी। यह हमारे अधिकार क्षेत्र में भी नहीं है जब तक नोट शीट और अनुमोदन नहीं हो जाता है तब तक स्थानांतरण वैसे भी नहीं किया जाएगा। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाए, जिससे घातक बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके। दिशानिर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्य और सार्वजनिक कार्य किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...