https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 जुलाई 2020

वृक्षारोपण के लिए ले जा रही मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 35 घायल 5 गभ्भीर


घायलों में एक नाबालिक भी शमिल, पुष्पराजगढ़ विधायक ने दी आर्थिक मदद
अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़ राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के उमनिया गांव स्थित हाईस्कूल के पास मोड़ पर 29 जुलाई की सुबह तेज रफ्तार की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसपर सवार 35 महिला पुरूष मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया, मजदूरों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को पलटी हुई जीप से बाहर निकाला। सभी घायलों को वहां से गुजरती वाहनों के माध्यम से उपचार के लिए राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घायलों में एक नाबालिक 16 वर्षीय रवि कुमार भी शामिल है। मौके में पुलिस व राजस्व के अधिकाररियों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया। एसडीओपी मनीष भरांडे, एसडीओ फॉरेस्ट मान सिंह मरावी,रेंजर एसआर साकेत,चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। डॉक्टरों ने पांच गम्भीर रूप से घायल हुए मजदूरों जिनके हाथ में चोट व फैक्चर था को उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार को सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार जीप क्रमांक एमपी 09 जीए 0962 में क्षमता से अधिक 35 मजदूर सवार थे, जो उमनिया से लखौरा गांव की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार की जीप उमनिया गांव के हाईस्कूल से चंद मीटर दूर मोड़ पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि जीप में कुछ मजदूर खड़े थे, जहां तेज रफ्तार की जीप मोड़ पर धुमाव के कारण एक तरफ की भार में अनियंत्रित होकर सीधे पलट गई। मजदूर पिछले एक सप्ताह से वनविभाग द्वारा ग्राम लखौरा के इमली खेरवा में कराए जा रहे वृक्षारोपण कार्य के लिए आ रहे थे। 29 जुलाई की सुबह भी आने के दौरान यह हादसा हो गया।
घायलों में 22 वर्षीय संदीप चंद्रवंशी, 20 वर्षीय गंगाधर,  19 वर्षीय सत्यम प्रसाद, 28 वर्षीय उग्रवती, 16 वर्षीय रवि कुमार, 30 वर्षीय दामोदर प्रसाद, 30 वर्षीय भीषम कुमार, 55 वर्षीय नर्मदा प्रसाद, 18 वर्षीय कृष्णपाल, 18 वर्षीय जय प्रकाश, 25 वर्षीय रंजीत सिंह, 30 वर्षीय जनकवती, 35 वर्षीय मीता भाई, 47 वर्षीय जमुना प्रसाद, 18 वर्षीय रहीश कुमार, 28 वर्षीय रेखावती, 35 वर्षीय रामाधार, 21 वर्षीय नीरज चंदेल, 20 वर्षीय रोशन महरा, 24 वर्षीय अरविंद कुमार, 45 वर्षीय बैजनाथ महरा, 40 वर्षीय बुध्देलाल, 21 वर्षीय आकाश कुमार, 26 वर्षीय विनोद प्रसाद, 23 वर्षीय रूपा बाई, 20 वर्षीय अधराज मेहरा, 25 वर्षीय दीपक कुमार, 25 वर्षीय रविंद्र कुमार,18 वर्षीय सुखदेव प्रसाद, 30 वर्षीय भोजराम, 20 वर्षीय रंजना चंद्रवंशी, 21 वर्षीय गीत कुमार एवं 30 वर्षीय यशोदाबाई जिनका उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। वहीं गम्भीरों में पूरनलाल, बुद्धेलाल, रोशन महरा सहित अन्य का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
घटना के बाद पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम पहुंच कर घायलो का हालचाल जाना और चिकित्सको को उचित इलाज की बात कहीं। विधायक ने उपचार के लिए घायलो को 2000 गंभीर घायलो को 5000 रूपए देने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...