चचाई में
मण्डल सम्मेलन की तैयारी बैठक संम्पन्न
अनूपपुर। अभी अनूपपुर उपचुनाव की तिथी की घोषण नही हुई इसके के पूर्व राजनितीक दल
कमर काने लगें है, कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की तैयारी के
लिए बैठको का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में विजय प्राप्त के लिये
अनूपपुर विधानसभा की सभी पांच मंडलों में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन 16 से 20
जुलाई के बीच दो स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
चचाई सम्मेलन
की तैयारी बैठक चचाई में 13 जुलाई को उप चुनाव संचालक एवं प्रदेश
उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने
बैठक को
संबोधित करते हुए विषम परिस्थियों मे उप चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी का
कार्यकर्ता होने के कारण चुनाव जीतना हमारा कर्तव्य है। बूथ जीता तो,यूथ
जीता की भावना के साथ प्रत्येक बूथ पर विजय के लिये कार्य करना होगा। सरकार तब
बचेगी,जब हमारा विधायक अनूपपुर से जीत कर जाएगा। भाजपा ने बड़े तथा
खुले मन से बिसाहूलाल सिंह को स्वीकार किया है। ये हमारा कर्त्तव्य है कि हम
बिसाहूलाल को प्रचण्ड मतों से विजयी बना कर भोपाल भेजें। इस दौरान उप चुनाव संचालक
सह संयोजक सिद्धार्थ शिव सिंह, मनोज द्विवेदी, मंडल
अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस बैठक में
तीन सेक्टर अन्तर्गत डोंगरा टोला, तुम्मीवर,
चचाई,
अमिलिहा,
पटना,देवहरा,
सकोला,
खोली,चिल्हारी,
चकेठी,
मेडियारास,
देवरी,
केल्हौरी,
बरगंवा
के पचास बूथों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता रही जिसमे पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज
मिश्रा,गजाधर पटेल, अरुण द्विवेदी, राकेश
द्विवेदी, सुरेंद्र सोनी, अनिल रौतेल, देवराज
वर्मा, जगदीश सिंह, कैलाश पटेल, तीरथ
पटेल, अभिषेक सिंह, मनोज पांडेय, राजेसवनी
शर्मा,सियालाल कोल, कमल विश्वकर्मा, हरिलाल
कोल, रामप्रसाद कोल,श्याममुरारी पटेल, गंगा
कोल, रामधारी पटेल, लक्ष्मण कोल, अनुज
सोनी, ध्यानी कोरी, राजकुमार नामदेव, धीरन
प्रजापति, सीपत सिंह सहित अन्य उपस्थिति रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें