https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 जुलाई 2020

कोदो राइस एवं अन्य जैविक उत्पाद विक्रय केंद्र का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ



अनूपपुर आत्मा परियोजना, कृषि विभाग, एलबीआई, इंगाराजविवि के संयुक्त तत्वाधान में अमरकंटक कोदो राइस एवं अन्य जैविक उत्पाद विक्रय केंद्र का शुभारम्भ रविवार को कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परम्परागत खाद्यान्न कोदो एवं कुटकी के बहुत से शारीरिक लाभ हैं। कोदो-कुटकी मधुमेह नियन्त्रण, यकृत (गुर्दों) और अन्य शारीरिक रोगों के लिए लाभकारी है। इस पौष्टिक अन्न की महानगरों के साथ-साथ विदेशों में बहुत माँग है तथा अच्छे दाम भी प्राप्त होते हैं। कैबिनेट मंत्री ने अमरकंटक कोदो एवं अन्य जैविक उत्पाद विक्रय केंद्र को इस प्रयास हेतु शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रयास को और आगे ले जाएँ तथा स्थानीय जनो को लाभान्वित करें। इस दौरान जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...