वाहन चलाते
समय नियमों का पालन करने व कोरोना से बचाव की दी जानकारी
अनूपपुर। जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम और ओवरलोडिंग को लेकर सघन चेकिंग
अभियान यातायात पुलिस चला रही है। लगातार हो रही चेकिंग में ऑटो चालकों के लाइसेंस,परमिट,बीमा
एवं फिटनेस आदि चेक करने के साथ वैश्वि महामारी कोरोना से बचाव के लिए यातायात
पुलिस लोगों को जागरूक कर रहीं है।
शुक्रवार को
विभिन्न जगहों पर चेकिंग लगा चार पहिया वाहनो एवं दो पहिया वाहनो चालको 10 हजार
से अधिक का समन शुल्क वसूल किया गया।
जिला यातायात
प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि लगातार चल रहे चेकिंग अभियान में 30 वाहनो
चालको से 10 हजार 7 सौ 50 रुपए का समन
शुक्ल वसूला गया। इस दौरान चार
पहिया वाहनो के दस्तावेज, सीट बेल्ट आदि का निरिक्षण किया गया,
दो
पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस गाड़ी, बीमा के साथ
बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड में बाइक न चलाने की
समझाईस दी गई। नबालिकों वाहन चलाने के अभिभावकों को हिदायत दी गई।
वैश्विक
महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगो को बार-बार समझाइश देने के
बाद भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिला यातायात प्रभारी ने अपील की है
कि आप अकेले नहीं हैं आपके साथ आपका परिवार है उसके लिए आप लोग नियमो का पालन
अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें