अनूपपुर। रविवार को मनोज राठौर निवासी जैतहरी ने
थाना जैतहरी में अपनी पत्नी और बच्च के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। मनोज
राठौर ने बताया ईलाज के लिए अपनी पत्नी और बच्चे के साथ चिकित्सक के पास आये थे,रास्ते
में दो व्यक्तियों ने जबरदस्ती महिला एवं 10 माह के
बच्चें को मोटरसाइकल से अपहरण कर लिया। जिसके बाद इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को
दी गई।
प्रकरण की
गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर
फरियादी से चर्चा करते हुए अरोपियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित किया गया
जिसे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
प्रकरण के
नामजद तीनों आरोपियों को विशेष टीम ने 40 वर्षीय
नत्थू राठौर निवासी पाटन, 21 वर्षीय बबलू राठौर निवासी जैतहरी एवं 30
वर्षीय अनिरुद्घ राठौर निवासी क्योंटार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में
प्रस्तुत किया गया।
प्रारंभिक
पूछतांछ से ज्ञात हुआ कि महिला अपने सास के साथ डॉक्टर से ईलाज कराने आई थी। जिसे
जबरदस्ती अपहरण कर नत्थू राठौर एवं बबलू राठौर के द्वारा मोटर साइकल में बिठाकर
अनूपपुर ले गया। जहॉ उसके साथ गलत कृत्य किया, रात्रि में
अपने मौसी के घर रखा गया। इस घटनाक्रम में अनिरुद्घ ने सहयोगी की भूमिका निभाई।
नामजद तीनों
आरोपियों को गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त
दोनों मोटर साईकल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्घ अपराध पंजीबद्घ कर
विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी उनि०हरिशंकर शुक्ला एवं उनकी
टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें