https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

जंगली शुकर के शिकार का गिरफ्तार, श्वानों के हमले में घायल की हुई थी मौत



अनूपपुर बिजुरी वनपरिक्षेत्र में जंगली शूकर के शिकार में वनविभाग अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर 20 जुलाई की रात 12 बजे शिकारी 50 वर्षीय भीमसेन जायसवाल निवासी रेउसा कोतमा को गिरफ्तार किया है। जहां वनविभाग अमला ने शिकारी के कब्जे से शुकर की मांस सहित अन्य औजार जब्त किए हैं। बताया जाता है कि भीमसेन जायसवाल किसान जहां 19 जुलाई की रात कई झुंडों में खेत में पहुंचे जंगली शुकरों ने खेत को तबाह कर दिया था, इसी दौरान कुछ आवारा श्वानों ने शुकरों पर हमला कर एक को घायल कर दिया जिसकी मौत हो गई थी और वह उसे उठाकर अपने घर ले आया था। वहीं वनविभाग अधिकारी बीएस शुक्ला का कहना है कि भीमसेन जायसवाल अपने पाले श्वानों के साथ अक्सर जंगली शुकरों का शिकार करता था, घटना दिन भी श्वानों ने जंगली क्षेत्र में शूकर का शिकार किया था, जिसे भीमसेन जायसवाल उठाकर अपने घर ले गया और उसका मांस बनाकर पका रहा था, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भीमसेन के घर से मांस सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई। वनविभाग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...