https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 जुलाई 2020

अनूपपुर में फिर फुटा कोरोना बंम,पुष्पराजगढ़ में 12 कोरोना संक्रमित मिलने से सख्या हुई 15



संक्रमितों में 4 पुरुष, 5 महिलाएँ, 1 बालक एवं 2 बालिकाएँ शामिल
अनूपपुरविगत दिनो पुष्पराजगढ़ में बाहर से आए युवकों के सम्पर्क आए 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि देर रात हुई। अब तक प्राप्त 2210 रिपोर्ट में से 2163 लोगों में कोई लक्ष्ण नही मिले जबकि 47 को संक्रमण पाया गया। जिनमे से 31 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 1 प्रवासी एवं वर्तमान में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय अधिक्षक एस.सी.राय ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात प्राप्त 185 रिपोर्ट में 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि होने पर कोविड केयर सेंटर लाया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार इलाज चल रहा है सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।
कोरोना संक्रमितो में 4 पुरुष उम्र क्रमश: 25, 38, 59 एवं 60 वार्षीय, 5 महिलाओं में क्रमश: 23, 36, 55, 58 एवं 60 वार्षीय, 13 वर्षीय 1 बालक, 2 बालिकाएँ जिनमे 7 एवं 14 वर्ष शमिल है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि 12 में से 11 ग्राम बेनीबारी निवासी हैं जो कि पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। इसके अतिरिक्त 1 कोरोना संक्रतिम मरीज ग्राम गोंदा का निवासी है। ग्राम गोंदा की सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही एवं स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग तथा प्राथमिक कॉंटैक्ट के नमूने लिए जा रही है। रविवार को पुष्पराजगढ़ में लगने वाली सप्ताहिक बाजार स्थगित कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि घबराएँ नहीं, सावधान रहें, समस्त सुरक्षात्मक उपायों को अपनाकर कोरोना को हराने में शासन प्रशासन को सहयोग करें। ध्यान रहे संकट अभी टला नही है,सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...