https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 11 जुलाई 2020

भाराछासं के राष्ट्रीय सचिव ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का लगाया आरोप



विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक संपन्न
अनूपपुर विधानसभा अनूपपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुई, बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ ने कहा भाजपा का केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व षड्यंत्र से प्रदेश के विधायकों की खरीद फरोख्त कर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने का काम किया है कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश में युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर कार्य कर रही थी,छात्रों के लिए कई अच्छी योजनाएं चलाई जा रही थी छात्रों के भविष्य के लिए महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई।
उन्होने कहा सरकार माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाकर माफिया राज खत्म करने,100 यूनिट बिजली 100 रुपए में देने का काम कर रही थी लेकिन जन हितैषी कार्यों से भाजपा के लोग कमलनाथ की बढ़ती लोकप्रियता को नहीं पचा पा रहे थे इसलिए कमलनाथ सरकार को षड्यंत्र करके गिराने का कार्य किया है जनता आने वाले चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्य प्रदेश में परिवर्तन कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें कमलनाथ सरकार के साथ विश्वासघात नहीं सहेगा छात्र के उद्देश्य से 24 विधानसभा उपचुनाव में काम करेगी। इस दौरान कई युवाओं ने  एनएसयूआई की सदस्यता ली।
बैठक में एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी, जिलाध्यक्ष रफी अहमद,रोहित मरावी,विक्रम महोबिया, जैतहरी अध्यक्ष शिवम नामदेव, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, विनयकांत प्रजापति, सागर सिंह, राजेश सिंह, संदीप पटेल, प्रकाश रजक, शेखर शुक्ला, सुनील चौधरी, रितेंद्र सिंह, कृष्णा राठौर, युवराज राठौर, संदीप राठौर, टीकम राठौर, विवेक पटेल, पंकज कुमार, सनील जैन, शिवम शराब, संजय पटेल, दिवाकर गुप्ता,दीपांशु मोगरे, विवेक सिंह, सचिन गौतम, सोनू राठौर, जितेंद्र राठौर, अनिल केवट, देवेंद्र यादव, अभिलाष पटेल, संतोष पटेल, सोनू पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...