अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्रदेश के
राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर विश्वविद्यालय परिवार ने बुधवार को शोकसभा आयोजित
कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई। लखनऊ में 40
दिनों से इलाजरत्त प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो
गया। इंगांराजविवि के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बुधवार को शोकसभा का आयोजन कर
उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
कुलपति प्रो.
श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने लालजी टंडन का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति
बताया। कुलपति ने कहां दूरदर्षिता, शुचिता एवं मानव सेवा के मूल्यों
के साथ उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा प्रदान की। सम्पूर्ण विश्वविद्यालय
परिवार उनके प्रति हार्दिक श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ परमपिता परमेश्वर से
उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। ईश्वर उनके परिवार को इस असध्य दु:ख
को सहने की शक्ति प्रदान करे।
इस दौरान
अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय, कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन,
वरिष्ठ
सलाहकार एस.डी. त्रिपाठी, वित्त अधिकारी डॉ.ए.जेना, प्रोफेसर
ए.के. शुक्ला, सहायक कुलसचिव द्वय डॉ.संजीव सिंह,डॉ. अखिलेष
सिंह एवं गिरजेश कुमार, उप कुलसचिव आरपी सिंह परिहार, एवं
पूजा तिवारी, सुप्रियों दास सहित विश्वविद्यालय परिवार के कर्मचारी और शिक्षक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें