https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

पांच कोरोना संक्रमितो में 1 विजयी हो घर हुआ रवाना विशाखापत्तनम आया था युवक



अनूपपुर लम्बे समय तक कोरोना मुक्त रहने के बाद पुन: अनूपपुर जिले में कोरोना ने विगत सप्ताह दस्तक दी। परंतु इस बार भी शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य दल एवं कोरोना संक्रमितों के हौसले एवं अनुशासन के सामने कोरोना हार रहा है। 31 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को कोरोना पर विजय प्राप्त अपने घर के लिए रवाना हुआ।
विशाखापत्तनम से अनूपपुर आए कोरोना संक्रमित युवक 17 जुलाई को  विजयी होने पर प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ एसआरपी द्विवेदी, आरएमओ डॉ विजयभान सिंह सहित स्वास्थ्य दल ने शुभकामनाओं के साथ घर के लिए रवाना किया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने युवक को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। सिविल सर्जन ने बताया कि शेष 4 कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार उपचार किया जा रहा है। शीघ्र ही सभी स्वस्थ होने अपने घरो के लिए जाएँगे। युवक ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ के विधिवत रूप से ध्यान रखने एवं उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया है।
जिला प्रशासन की समस्त आमजनो से अपील है कि खतरा अभी टला नही है, सावधानी एवं सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना बहुत महत्वपूर्ण हैं। सभी नागरिक अपना दायित्व निभा शासन प्रशासन को इस लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...