https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 जुलाई 2020

भाजपा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सौंपा ज्ञापन


72 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर धरना पर बैठने की दी चेतावनी
 अनूपपुर/राजनगर 18 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पुतला दहन के विरोध में भाजपा द्वारा कारवाई को लेकर सौंपे गए ज्ञापन के बाद 19 जुलाई को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी ज्ञापन सौंपा है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रामनगर थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है। जिसमें कार्रवाई नहीं होने पर धरना पर बैठने की चेतावनी दी गई है। यूथ कांग्रेस ने मांग किया किया है कि 28 जून को भाजपा मंडल राजनगर द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया था, जो असंवैधानिक एवं गैर कानूनी है। जिसमें शामिल भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मामला पंजीबद्ध किया जाए। क्या भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन के अनुमति ली गई थी। क्या पुतला दहन कर भाजपा मंडल राजनगर एवं उनके सहयोगी द्वारा कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। सोशल मीडिया में दिखाई दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनके ऊपर कारवाई की जाए। वही कांग्रेस द्वारा मौखिक रूप से थाना प्रभारी से कहा गया कि यदि 72 घंटे के भीतर भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर कार्रवाई नहीं होती है तो वह  बिना किसी सूचना के थाने के सामने धरने पर बैठ जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जेपी श्रीवास्तव, गुड्डू चौहान, विकास यादव, अमित सेन गुप्ता, राहुल सिंह, विकास पांडे, हर्षित तिवारी, आलोक सिंह, वैभव राय, आसिफ  अंसारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...