https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

इंगांराजविवि में तृतीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति ऑनलाइन बैठक का आयोजन



अनूपपुर/अमरकंटक कृषि विज्ञान केंद्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से तृतीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक मंगलवार को आयोजन की गई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी की।
कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कुलपति ने कहां परीक्षण, प्रशिक्षण पुन: निरीक्षण पुनर निरीक्षण जैसे एक सिद्घांत पर कार्य करें तथा अपने अपने जिले में कंदमूल, फल फसलों को बढ़ावा देने के कार्यों पर योजना के अनुसार कार्य करें। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत किसानों वनवासी आदिवासियों एवं अन्य उत्पादक कर्मकारों के बीच क्षेत्रों में प्रचलित फसलों, उत्पादों को बढ़ावा देकर बाजार उपलब्ध कराने में कृषि विज्ञान केन्द्रों को सक्रिय सहभागिता निभाने की सलाह दी।
बैठक में निदेशक विस्तार सेवाएं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर डॉ.ओम गुप्ता, प्रधान वैज्ञानिक आईसीएआर अटारी जबलपुर डॉ.एसआरके सिंह, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी, व्हीडी नायर, सहायक संचालक मछली पालन विभाग एस परिहार,क्षेत्रीय प्रबंधक नाबार्ड एवं आकाशवाणी प्रतिनिधि प्रकाश कुमार,वैज्ञानिक कृषि वानिकी योगेश कुमार एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. एसके पाण्डेय ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक के उद्देश्यों व रूपरेखा से अवगत कराया। वस्तु विषय विशेषज्ञ संदीप चौहान ने रबी 2019-20 का प्रगति प्रतिवेदन व आगामी कार्ययोजना खरीफ २०२० का प्रस्तुतीकरण पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया।
डॉ.ओम गुप्ता ने मशरूम उत्पादन समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन कर उसके व्यापार को बढ़ावा देने की बात कहीं। डॉ.एसआरके सिंह ने प्रवासी मजदूरों पर प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना तैयार करने की बात कहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...