जिला न्यायाधीश ने किया पदभार ग्रहण,ऑनलाइन लोक अदालत के लिए दिये आवश्यक निर्देश
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होने प्राधिकरण के सचिव भू भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे तथा न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा लोगों को शीघ्र और सुलभ न्याय दिलाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी संवेदनशीलता व तत्परता से कार्य करें। लोगों के बीच प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने की दृष्टि से 25 जुलाई को ऑनलाइन लोक अदालत आयोजित कराने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कोविड 19 के संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्याय प्रदान करने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने ऑनलाइन लोक अदालत कराने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाईन लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकार जैसे लड़ाई झगड़ा के छोटे मोटे मामले, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत चोरी के मामले, पैसा लेन-देन और चैक से संबंधित विवाद रखे जा सकते हैं, जिसमें पक्षकार अपने घर बैठे ऑनलाइन राजीनामा कर सकते हैं अथवा पक्षकार अपने अधिवक्ता के माध्यम से भी राजीनामा कर सकते हैं। लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय अनूपपुर के साथ ही सिविल कोर्ट कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में भी आयोजित किया जायेगा।
जिला न्यायाधीश ने कहा ऑनलाइन लोक अदालत आयोजित होने के पश्चात अवार्ड की नि:शुल्क प्रतिलिपि राजीनामा करने वाले सभी पक्षकारों को दिया जाए, इसके लिए पक्षकारों को अनावश्यक रूप से भटकने नहीं दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें