https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 जुलाई 2020

अभिवादन में मालाओं का प्रयोगन करें, मैं आपका सेवक, सेवा के लिए सदैव तत्पर - बिसाहूलाल सिंह



अनूपपुर। कोरोना से लड़ाई अभी लम्बी चलेगी इस हेतु सभी नागरिक सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अभिवादन में पुष्पमाला आदि का प्रयोग न करें। सार्वजनिक स्थलों में सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग करें। जनता के सेवक हैं, आमजनो की समस्या के लिए सदैव उपलब्ध हैं। उक्त आशय का विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम छोहरी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर कहीं।
उन्होने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जरूरी एवं उपायों का पालन करें। उन्होने अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर प्रयास बताया। संक्रमण की स्थिति यहां नियंत्रण में है। अच्छी बात यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी संक्रमितों को स्वस्थ करने में सफल रहा है साथ ही शेष मरीजों का भी स्वास्थ्य स्थिर है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला बधाई का पात्र है।
छोहरी ग्राम में 3 करोड़ 39 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात

ग्राम छोहरी में 3 करोड़ 39 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन के दौरान कहा अब छोहरी का कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा। शासन द्वारा पुन: सर्वे किया जा रहा है, जिसमें अपात्रों का नाम हटाकर सभी पात्र शामिल किए जाएँगे। सभी जरूरतमंदो को राशन मिलेगा। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पात्रता पर्ची न होने पर भी जरूरतमंदो को गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत राशन उपलब्ध कराया जाएगा। वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम अंतर्गत स्थानीय निवासियों को बाहर कार्य हेतु जाने पर अन्य जिलों एवं राज्यों में भी यहां के राशन कार्ड के आधार पर पात्रतानुसार राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जल जीवन मिशन अंतर्गत 2024 तक अनूपपुर सहित प्रदेश के हर ग्राम हर घर तक नल जल कनेक्शन पहुँचाया जाएगा। अब पानी लाने हेतु माताओं,बहनो, बहू, बेटियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
खाद्य मंत्री 1 करोड़ 43 लाख लागत की आवर्धन नल जल योजना की अधारशिला रखते हुए कहा छोहरी ग्राम के 355 घरों में 6 माह के अंदर हर घर तक पहुँचेगा नल जल से पानी पहुंचेगा। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व नपा अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
1 करोड़ 8 लाख लागत के केज कल्चर का लोकार्पण
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 1 करोड़ 8 लाख की लागत से स्थापित किए गए केज कल्चर का लोकार्पण किया। इससे 36 आदिवासी परिवार प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। केज ग्राम छोहरी, दैखल एवं जमुना बस्ती (लतार डैम) में स्थापित किए गए हैं। इनका संचालन आदिवासी मछुआ सहकारी समिति जमुना बस्ती, सीता महिला स्वसहायता समूह दैखल, बजरंग महिला स्वसहायता समूह दैखल, पावनी आदिवासी मछुआ स्वसहायता समूह छोहरी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ने समिति के सदस्यों को मत्स्य जाल का भी वितरण किया गया।
उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन
खाद्य मंत्री 30 लाख लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करते हुए कहा उप स्वास्थ्य केंद्र को ग्राम तितरीपोड़ी एवं छोहरी के मध्य स्थापित किया जाएगा, ताकि दोनो ग्राम के निवासी स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।
58 लाख निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
खाद्य मंत्री ने ग्राम छोहरी में पंचायत द्वारा किए जाने वाले 58 लाख 50 हजार लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम छोहरी में 30 लाख लागत से 2 चेक डैम एवं 28 लाख 50 हजार लागत के ग्रैवल मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...