नगरपालिका एवं पंचायत निर्वाचन हेतु फ़ोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के सम्बंध में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक संपन्न
अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरपालिका एवं पंचायत निर्वाचन हेतु 1 जनवरी 2020 के अनुसार तिथी के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में आयोजित स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी एवं सदस्यों द्वारा विषयों पर शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर ने बताया कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानो पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जा चुका है। दावा आपत्ति केंद्र पर नागरिक सम्बंधित बीएलओ (प्राधिकृत अधिकारी) को नाम जोडऩे, हटाने आदि दावा आपत्तियाँ 9 जुलाई 2020 अपरान्ह 3 बजे तक (रविवार) को छोड़कर दे सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अगस्त को नगरपालिका, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानो में किया जाएगा।
नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत के वार्डों एवं मतदान केंद्र सम्बंधी जानकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर जिले में 7 नगरीय निकायों में निर्वाचन होगा। जिनमे वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 107676 है। नगरीय निकाय अनूपपुर में 15 वार्ड, 20 मतदान केंद्र एवं 17462 मतदाता हैं, नगरीय निकाय कोतमा में 15 वार्ड, 25 मतदान केंद्र एवं 21470 मतदाता हैं, नगरीय निकाय बिजुरी में 15 वार्ड, 25 मतदान केंद्र एवं 21224 मतदाता हैं, नगरीय निकाय पसान में 18 वार्ड, 22 मतदान केंद्र एवं 19020 मतदाता हैं, नगरीय निकाय जैतहरी में 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र एवं 6701 मतदाता हैं, नगरीय निकाय अमरकंटक में 15 वार्ड, 16 मतदान केंद्र एवं 5994 मतदाता हैं तथा नगरीय निकाय बनगवाँ (राजनगर) में 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र एवं 15805 मतदाता हैं।
अनूपपुर जिले की चारों जनपद पंचायतों (283 ग्राम पंचायत) में वर्तमान में कुल 457021 मतदाता हैं। जनपद पंचायत अनूपपुर में 51 ग्राम पंचायत, 158 मतदान केंद्र एवं 92960 मतदाता हैं, जनपद पंचायत कोतमा में 31 ग्राम पंचायत, 78 मतदान केंद्र एवं 44580 मतदाता हैं, जनपद पंचायत जैतहरी में 82 ग्राम पंचायत, 279 मतदान केंद्र एवं 155480 मतदाता हैं तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 119 ग्राम पंचायत, 319 मतदान केंद्र एवं 164001 मतदाता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें