जैतहरी। वन्य
परिक्षेत्र जैतहरी के ग्राम क्योटार में जैतहरी रेंज अधिकारी ने मुखबिर की सूचना
पर रविवार की रात जंगली सुअर का शिकार कर मांस पकाते 4
अरोपियो को शिकार में प्रयुक्त समान के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में
प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।
जैतहरी रेंज
अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम क्योटार में
कुछ लोग जंगली सूअर का शिकार कर मांस पकाया जा रहा है। जिस पर टीम बनाकर रात में
ही दबिश गांव से ही चार आरोपियो
को गिरफ्तार
किया। जिसमे 50 वर्षीय स्वामी दीन पिता सम्हारू राठौर, 23
वर्षीय बबलू पिता स्वामी दीन राठौर, 35 वर्षीय
लालाराम पिता कमला राठौर, 35 वर्षीय सुरेश पिता विस्पत सिंह को
गिरफ्तार कर मौके से जाली वाला तार फंदा,धारदार
हथियार बरामद किया। आरोपियों को वन विभाग कार्यालय जैतहरी लाकर पूछताछ की गई तो
लोहे के तार का फंदा बनाकर जंगली सूअर को पकडऩा कर उउसकी हत्या करना स्वीकार किया।
जिस पर वन अपराध का मामला दर्ज कर सोमार को आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।
कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह द्वारा गठित टीम
में आरएस सिकरवार परिक्षेत्र सहायक , बीट गार्ड
सतेंद्र मिश्रा, क्योंटार बीट गार्ड कुंदन शर्मा तथा कोमल सिंह शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें