कक्षा 12 में
विद्यालय का 100 प्रतिशत परिणाम, सभी
विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
अनूपपुर/अमरकंटक/कोतमा । सोमवार को घोषित सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम
में श्रीकल्याण सेवा आश्रम संचालित कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय
अमरकंटक के छात्र-छात्राओं ने सभी प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुए है।
गणित समूह
में भारती पटेल पिता पंडरी पटैल ने 97 प्रतिशत अंक
प्राप्त कर सभी समूह में प्रथम स्थान किया। शिवानी गुप्ता पिता विनोद कुमार गुप्ता
94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए वाणिज्य समूह में प्रथम,
सभी
समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,रचित राज
राठौर पिता नंद कुमार राठौर ने जीव विज्ञान समूह में 93
प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं सभी समूह में तृतीय स्थान प्राप्त
किया।
विद्यालय के 9
छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। 16
विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत एवं
22 विद्यार्थियों ने 71 से 80
प्रतिशत,अन्य विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत तक
अंक प्राप्त किए हैं। प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्रीमुनी ने बताया श्रीकल्याण सेवा
आश्रम द्वारा स्थापित जिस कार्य के लिए इस दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र में जिस
उद्देश्य हेतु इस विद्यालय की स्थापना की थी, वह आज सफल
होता प्रतीत हो रहा है। प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों की मार्गदर्शन एवं मेहनत
द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों सफल हुए है। सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए
उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कोतमा में
सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम 13 जुलाई को
घोषित किया गया जहां सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा श्रेजल त्रिपाठी ने
कॉमर्स समूह में 95 अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल
करते हुए अपने स्कूल माता पिता परिवार जनों एवं नगर का मान बढ़ाया है।। जबकि
कॉमर्स समूह में ही कोतमा के छात्र विश्वास दीप जैन पिता वीरेंद्र जैन 92 लाकर
दूसरे स्थान पर रहे । साइंस समूह में 94.6 अंकों के
साथ स्वप्निल अग्रवाल पिता मनीष अग्रवाल निवासी कोतमा प्रथम स्थान पर रहे। साइंस
समूह में ही छात्र श्रेयस सिंह चौहान पिता अजय सिंह चौहान 94.2 के
साथ दूसरे स्थान पर रहे।
छात्रा
श्रेजल त्रिपाठी ने कॉमर्स समूह में 95 प्रतिशत अंक
लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कॉमर्स समूह में छात्र विश्वास दीप जैन
पिता वीरेंद्र जैन 92 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान पर रहे।
विमल
त्रिपाठी की बड़ी बेटी श्रेजल त्रिपाठी पढ़ाई में प्रारंभ से ही होनहार थी और उसकी
इच्छा है कि 12वीं में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर बनारस हिंदू
विश्वविद्यालय में प्रवेश मिले जहां वह बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई करते हुए आईएएस बनने
के सपने को साकार कर सकें। श्रेजल को स्कूल से बेस्ट ऑफ स्टूडेंट के अवार्ड से
सम्मानित किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें