https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 जुलाई 2020

तेंदुआ ने गाय का किया शिकार



अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत किररघाट के पास ग्राम बड़हर के कक्ष क्रमांक 390 में जंगली जानवर तेंदुआ ने 5 वर्षीय गाय का शिकार किया। गाय ग्रामीण प्रताप सिंह पिता भोला सिंह नायक की बताई जाती है। पशु पालन ने 19 जुलाई को रामफल सिंह के धान के खेत में गाय को मृत पाया। घटना की सूचना पशुपालक ने वनरक्षक को दी, मौके पर पहुंचे वनरक्षक एपी पांडेय, वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल, पर्यावरणविद संजय पयासी, पशु चिकित्सा सहायक संत कुमार ने स्थल कर निरीक्षण किया और शव का पीएम किया। वनकर्मियों ने आसपास के स्थलों के निरीक्षण में तेंदुआ के पग मार्क की पुष्टि की। विदित हो कि किररघाट का बड़हर क्षेत्र तेंदुआ निवास क्षेत्र माना जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...