https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 जुलाई 2020

कोरोना संक्रमण काल में विद्युत बिल राहत से कोई पात्र न हों वंचित- वी किरण गोपाल

प्रीमानसून डीटीआर मेंटेनन्स की देरी पर लगाई फटकार
,
प्रबंध संचालक मप्रपूक्षविवि ने की समीक्षा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न श्रेणा के विद्युत उपभोक्ताओं को शासन द्वारा बिल में दी जा रही राहत कि उपभोक्ताओं को योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दें, ताकि वे प्राप्त लाभ के प्रति जागरुक हों। कोई भी पात्र योजनांतर्गत लाभ से वंचित न हो, यह सुनिश्चित करें। मीटर रीडिंग, बिल वसूली के कार्य की प्रगति, विद्युत बिल सम्बंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर लगाकर योजनाबद्ध तरीके से निराकरण करें। बुधवार को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक वी किरण गोपाल ने अनूपपुर जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के दौरान विद्युत अधिकारियो को निर्देश दिये।

उन्होने अनप्लांड ट्रिपिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए  सम्बंधित समस्याओं को चिह्नांकित करते हुए त्वरित सुधार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अधोसंरचना सम्बंधी समस्याएँ पर तुरंत अपेक्षित कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में विद्युत सप्लाई में संरचनात्मक अवरोध को स्वीकार नही किया जाएगा।

फीडर वाईज विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान सभी जेई को यह निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से कम 2 बार सम्बंधित सब स्टेशन में भ्रमण कर समस्याओं का पूर्व चिन्हांकन कर आपूर्ति में किसी भी प्रकार का बड़ा व्यवधान उत्पन्न होने के पूर्व उनका निराकरण करें। प्रीमानसून मेंटेनन्स की समीक्षा के दौरान डीटीआर मेंटेनन्स कार्य की प्रगति पर डाट पिलाई और इसे शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा संरचनात्मक समस्याओं से प्रबंध संचालक को अवगत कराया गया जिस पर प्रबंध संचालक ने शीघ्र आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा किसी भी स्थिति में बिना पूर्व सूचना के मेंटेनन्स कार्य नही किया जाय। अपरिहार्य कारणो से यदि विद्युत आपूर्ति में बाधा आती है तो उसका समयबद्ध तरीके से निराकरण करें। यदि रिपेयर कार्य में अधिक समय लगने की सम्भावना है तो आमजनो/उपभोक्ताओं को सूचित करें। शासन की मंशानुसार घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु सदैव प्रयासरत रहें। खरीफ को देखते हुए कृषि फीडर की स्थिति अभी से दुरुस्त कर लें। कृषि कार्य में विद्युत उपलब्धता की वजह से व्यवधान नही आना चाहिए। विद्युत सप्लाई सम्बंधी शिकायतों एवं बिल सम्बंधी शिकायतों का शीघ्रता से समाधान किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य अभियंता केके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता सीपी सिंह, कार्यपालन अभियंता (एसटीएम) आरके सोनी, कार्यपालन अभियंता अनूपपुर बीके द्विवेदी सहित विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...