छुड़ाने के लिए रातभर घनघनाते रहे सत्ता दल के नेताओं के फोन
अनूपपुर। कोतमा में बड़े रसूकदार का जुआ चलता है किन्तु पुलिस इन पर कभी हाथ नही डाला किन्तु अचानक हरकत में आई कोतमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 - 3 जुलाई की रात जुआ फंड में छापामार कार्यवाई करते हुए सत्ता और विपक्ष के सफेदपोशो सहित तथाकथित पत्रकार, व्यापारी शामिल रहे। जिसके लिए रातभर पुलिस पर दबाव के लिए सत्ता दल के नेताओं के फोन घनघनाते रहे।
कोतमा में जुआ के चल रहे अवैध कारोबार पर 2-3 जुलाई की रात 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 2 लाख 90 हजार रूपए की नगदी सहित कुल 5 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री जब्त की। बताया जाता है कि हाल के दिनों में अनूपपुर पदस्थ हुए नवागत पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने कोतमा सहित जिले के सभी थाने का निरीक्षण कर अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि 2-3 जुलाई की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोतमा के वार्ड नंबर 7 अरशद के बाड़ा में कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार वैस के नेतृत्व में जुआ पर छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस कार्रवाई में मौके से 20 जुआरी गिरफ्तार हुए। जिनके पास से 2.90 लाख रूपए नगद, 3 बाइक अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपए 12 मोबाईल अनुमानित कीमत 1 लाख रूपए सहित कुल 5 लाख 10 हजार रुपए नगदी और सामग्री के रूप में जब्त हुए। गिरफ्तार आरोपियों में रामजी ताम्रकार, विनोज कुमार साहू, मोहन लाल पटेल, राजेश पटेल, सुनील पांडेय, मनोज कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, दीनदयाल यादव, जीतेन्द्र सोनी, शिवा बंशकार, बलराम सिंह बरगाही, ग्लैडविन, अरशद अली, उदय कुमार शर्मा, विजय सोनी, दीपक गुप्ता, नीलेश खरे, तुलसी प्रसाद,राहुल जैन शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना में जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश कुमार बैस, उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर बैस, आरक्षक कृपाल सिंह, अजय शर्मा, संजय द्विवेदी, सत्यभान सिंह, नत्थूलाल, भानूप्रताप, चक्रधर तिवारी, शुभम तिवारी, जितेन्द्र मंडलोई शामिल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें