https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 जुलाई 2020

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी, जिले परिणम 64.66 प्रतिशत रहा

मंदाकिनी, ओम,चंद्र, अंकिता, संजना, आफरीन एवं राधिका ने बनाई जिले की प्रावीण्य सूची में जगह

बालिकाएँ 67.20, बालक 61.57 प्रतिशत हुए सफल

अनूपपुर। मध्यप्रदेश हाई स्कूल परीक्षा परिणामों में हर बार की तरह इस वर्ष भी बालिकाओं ने बालकों को पीछे छोड़ दिया। शनिवार 4 जुलाई को घोषित परिणामों में अनूपपुर जिले का परीक्षा परिणाम 64.66 प्रतिशत रहा। जबकि गत वर्ष 2018-19 में परीक्षा परिणाम 59.20 प्रतिशत रहा था, इस वर्ष 5.46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रदेश में अनूपपुर जिला 25 वें स्थान पर रहा। इस वर्ष प्रदेश की सूची में जिले को स्थान नही मिल सका।

अनूपपुर जिले की प्रथम तीन की प्रावीण्य सूची में 7 विद्यार्थीयो ने जगह बनाई। जिले में प्रथम स्थान 4 विद्यार्थीयो में मंदाकिनी पटेल (392/400), ओम् साहू (294/300),चंद्रप्रकाश प्रजापति (294/300) एवं अंकिता प्रजापति (294/300) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर संजना कुशवाहा (391/400) एवं आफरीन खातून (391/400) रहीं। तृतीय स्थान पर राधिका केवट (390/400) रहीं। इस प्रकार प्रथम तीन स्थानो पर भी बालिकाओं का बोलबाला रहा, प्रथम 3 में शामिल 7 विद्यार्थियों में से 5 स्थान बालिकाओं ने हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।

घोषित परीक्षा परिणाम में इस वर्ष जिले में 67.20 प्रतिशत बालिकाओं ने एवं 61.57 प्रतिशत बालकों को परीक्षा में सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि हाई स्कूल परीक्षा में जिले में 9343 नियमित विद्यार्थी जिसमे 4251 बालक एवं 5092 बालिकाएँ पंजीकृत थे। जिनमे से 9188 विद्यार्थी बालक 4145 एवं 5043 बालिकाएँ सम्मिलित हुए। मंडल द्वारा घोषित परिणामों में 2549 बालक में 1249 प्रथम श्रेणी, 1273 द्वितीय श्रेणी, 27 तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए वहीं 3385 बालिकाओं 1691 प्रथम श्रेणी, 1663 द्वितीय श्रेणी, 31 तृतीय श्रेणी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार 5934 विद्यार्थी 2940 प्रथम श्रेणी, 2936 द्वितीय श्रेणी, 58 तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए।

जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान में 4 छात्र रहे जिसमे सरस्वती हांसे स्कूल चचाई की छात्रा मंदकनी पटेल ने अपनी महनेत का श्रेय विद्यालय के शिक्षको के साथ अपने माता पिता को दिया। मंदकनी ने भविष्य को लेकर बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय वायु सेना में जाकर दुश्मनो से मुकाबला करना चाहती है।

प्रवीण सूची में प्रथम स्थान भारत ज्योति स्कूल अनूपपुर के दो छात्र ओम साहू एवं चन्द्रप्रताप प्रजापति है। ओम साहू पिता रवि साहू ने परिक्षा के लिए 7 घंटे की पढ़ाई कर और शिक्षको के साथ अपने माता पिता के साथ बहन के सहयोग से यह परिणाम हासिल किया, आगे की पढ़ई के बाद इंजिनियरिग या पुलिस में जाकर देश के लिए कुछ करने की बात कही। चन्द्रप्रताप प्रजापति पिता बाल गोपाल प्रजापति ने सिविल सेवा में जाकर देया सेवा करने की बात कहीं 6 घंटे की पढ़ाई कर प्रथम स्थान तक पहुंचा है जिसका श्रेय परिवार के साथ शिक्षको का रहा।

जैतहरी स्थित नोवल पब्लिक विद्यालय की छात्रा अंकिता   पिता राम धनी प्रजापति ने 98.6 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। यद्यपि वह विज्ञान में मिले अंक से खुश नहीं है। अंकिता ने बताया कि आगे आर्ट विषय से पढ़ाई करेगी और कलेक्टर बनकर अपने माता पिता विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन करना चाहती है।

जिले की सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं में संजना कुशवाहा पिता चन्द्रभूषण कुशवाहा सरस्वती हांसे स्कूल बिजुरी एवं अफरीन खातून पिता मिनाज अंसारी शा.हाई स्कूल जमुना कालरी एवं तीसरे स्थान में राधिका केवट पिता प्रहलाद केवट सरस्वती हांसे स्कूल बिजुरी का रहा।

शिक्षकों व पालकों को करना होगा अतिरिक्त प्रयास-कलेक्टर 

सफल छात्रों को दी शुभकामनाएँ,परिणामों में सकारात्मक वृद्धि पर शिक्षकों की सराहना

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रावीण्य सूची में आए 7 विद्यार्थियों सहित सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी,साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो किन्ही कारणवश सफल नही हो पाए उन्हें निराश न होकर दोगुने उत्साह के साथ प्रयास करने के लिए कहा है। उन्होने कहा  जीवन बहुत लम्बा है, ऐसा कोई नही है जिसने कभी अपने जीवन के किसी पड़ाव में असफलता का सामना न किया हो, परंतु यह भी सत्य है कि इतिहास वही लिखते हैं जो गिरने के बाद उठने के लिए प्रयास करते हैं, इसलिए घबराएँ नहीं और पूरी ऊर्जा के साथ प्रयास में लग जाएँ। इसके साथ ही आपने शिक्षक समुदाय की परिणामो में सकारात्मक वृद्धि हेतु सराहना की है, परंतु यह भी कहा है कि मंजिल अभी भी दूर है, प्रयास जारी रखें। वर्तमान शैक्षणिक वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से और भी चुनौती पूर्ण है। इस वर्ष शिक्षकों के साथ पालकों अभिभावकों को भी अतिरिक्त प्रयास करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

4 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 2 गाड़ियों को गंतव्य से पहले किया रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड ...