https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 मार्च 2020

धू-धू कर जली होलिका,बारिश और ठंड के कारण होली का रंग रहा फीका

अनूपपुर होली की फाग एवं डफ्ली पर सुरों की साज के में होली पर मौसम की मार का असर रहा। ठंड के कारण लोगो में होली का उत्साह नही दिखा। मंगलवार को हर्षोउल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया जाने वाला त्योहार फीका रहा। अनूपपुर मुख्यालय सहित कोतमा, भालूमाड़ा, बदरा, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में दो दिनों तक होली हुड़दंग में सभी धर्मों के लोग विभिन्न रंगों के गुलाल में रंगे के साथ शमिल होते है। किन्तु लोगो ने आपस में गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया। सड़के सूनी रही ठंड की वजह से कम लोगो ने त्योहार का मजा लिया। वहीं छोटे बच्चों में इसका असर जरूर रह। सुबह से ही बदलते मौसम में ठंडी हवाओं ने त्योहार का रंग फीका किया।
जिला मुख्यालय में सोमवार की रात से लेकर अहले सुबह तक होलिका दहन का माहौल रहा। हालांकि होली के पर्व के साथ फागुन मास की समाप्ति तथा नववर्ष के शुभागमन को लेकर अधिकाशं लोगों ने सुबह ही स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चन भी किए। वहीं महिलाएं विभिन्न व्यंजनों के पकाने तथा परिजनों के साथ रिश्तेदारों को बधाई देने में जुटी रही। होली को देखते हुए प्रशासन ने भी जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती कर तथा मोबाईल गश्त से क्षेत्र पर नियंत्रण रखा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...