जोरदार टक्कर
जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त, स्टेयरिंग में फंसा चालक
अनूपपुर। अनूपपुर-कोतमा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ग्राम
दैखल बस स्टैंड के पास 8 मार्च को नफीस बस सर्विस प्रतीक्षालय
के पास खड़ी हुई थी पीछे तेज रफ्तार की बिना नम्बर शोल्ड जीप जा टकराई। जिसमें जीप
चालक लगभग 25 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी
कि जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर चालक की ओर खिसक आया। जिसके
कारण चालक स्टेयरिंग और बॉडी के बीच बेहोश होकर फंस गया। इस दौरान बस चालक बस लेकर
कोतमा की ओर चला गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 100
डायल वाहन को दी, जहां मौके पर पहुंचे 100 डायल
कर्मियों की मदद से ग्रामीणों ने घायल बेहोश चालक को वाहन से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र फुनगा में भर्ती कराया। लेकिन चालक की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चालक कुछ बोलने की स्थिति
में नहीं है। बताया जाता है कि शहडोल से मनेन्द्रगढ़ जा रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0426
जैसे ही दैखल बस प्रतीक्षालय के समीप आकर सवारियों को बैठाने रूकी, तभी
तेज रफ्तार से बस के पीछे आ रही जीप ने खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर लगते ही बस भी
चंद मीटर आगे की ओर अचानक खिसक गई। जिसके कारण बस में बैठे सवारियों में हडकम्प मच
गया। लेकिन इस घटना में बस को कोई नुकसान नहीं हुआ, और बस सवारी
बैठाने के बाद मनेन्द्रगढ़ की ओर रवाना हो गई। वहीं पीछे जीप चालक क्षतिग्रस्त
वाहन के स्टेयरिंग के बीच फंस गया। फिलहाल चालक का उपचार जिला अस्पताल में जारी
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें