अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2020 की 10वीं
कक्षा की परीक्षा का महासमर मंगलवार 3 मार्च की सुबह 9 बजे
से आगाज हुआ। जिसमें अनूपपुर जिले में हाई स्कूल परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा
विभाग द्वारा कुल 59 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए है। इनमें संस्कृत विषयक परीक्षा
का आयोजन किया गया। 10वीं कक्षा स्तर पर जिलेभर से परीक्षा में 11270
नियमित छात्र-छात्राएं में 10732 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस दौरान 478
छात्र-छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहे। प्रथम दिन कोई नकल प्रकरण सामने नहीं
आया। शिक्षा विभाग अनूपपुर के अनुसार परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए 14
उडऩदस्ता दल की है। मंगलवार को आयोजित हुई 10वीं कक्षा
बोर्ड की प्रथम परीक्षा में भी पीएससी परीक्षा की तर्ज पर परीक्षार्थियों की जांच
पड़ताल की गई। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व जूते उतरवाए गए। वहीं अन्य
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को सुरक्षित स्थल पर जब्त कर रखवाया गया। यहीं नहीं परीक्षा
केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र वितरण के लिए सीलबंद पैकेट का पंचनामा बनाकर खोलने के
पूर्व ही केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक
एवं अन्य स्टाफ के द्वारा लाए गए मोबाईल
फोन भी एकत्रित कर केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित अलमारी में रखकर उसे सील किया
गया।
एक दिव्यांग
परीक्षार्थी ने दी परीक्षा
मंगलवार की
दोपहर 2 बजे से दिव्यांगों के लिए आयोजित हुई कक्षा 10वीं
की परीक्षा में जैतहरी शासकीय मॉडल स्कूल पर एकमात्र दिव्यांग परीक्षार्थी ने
संस्कृत विषय की परीक्षा दी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे
तक आयोजित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें