https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

समाधान एक दिन के चौथे दिन भी हितग्राहियों को तत्काल सेवा का मिला लाभ


  • अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में ८ फरवरी को आवेदकों को सरलता से मिला। लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में ६८ हितग्राहियों को तुरन्त लाभ मिला। उन्हें खसरा, खतौनी,नक्शे,आय एवं निवास की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। समाधान एक दिन सेवा के तहत पदाभिहित अधिकारी जगदीश नापित,विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये थे। श्री नापित द्वारा बताया गया कि सभी आवेदनों को समय-सीमा में ही निराकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। समाधान एक दिन का लाभ पाने वाले हितग्राही ओमप्रकाश छोहरी, शंकर मौहरी,महेश प्रसाद सोनी केल्हौरी, डमरू पटेल मेडियारास,ईश्वरदीन दूधमनिया,महेश प्रसाद चचाई, महावीर गुप्ता बम्हनी, पूरन सिंह छोहरी, भूपेन्द्र छोहरी,राजकिशोर सकरिया,देवकरण पटेल,सकरिया,दादूराम चटुआ,जगेश्वर, बेला  रोशनी रजक बेला आदि रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...