https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

17 दुकानों में बिना सील के माप तौल रखने पर वसूला गया जुर्माना

अनूपपुर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में माप तौल विभाग ने सधन निरीक्षण कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के माप तौल करने वाली सम्रगीयो को जांचा जिन पर सही नही पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की। जिलेभर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में माप तौल और व्यवसाय के सत्यापन और नवीनीकरण के निरीक्षण को लेकर ७ फरवरी को बिजुरी नगरीय क्षेत्र सहित 8 फरवरी को अनूपपुर नगरीय क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें माप तौल निरीक्षक एस.के.निगम,हुजैफा शाकिर, संतोष कुमार मिश्रा एवं विजयलाल यादव द्वारा एक सैकड़ा से अधिक दुकानों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें बिजुरी और राजनगर क्षेत्र के 17 दुकानों में बिना सील के माप तौल से जुड़े वाट, मशीन तथा दस्तावेजों के सत्यापन व नवीनीकरण कार्य नहीं कराने पर 55 हजार 300 रूपए का चालान काट, समन शुल्क वसूल किए। जिसे राजस्व खाते में जमा किया गया। वहीं 8 फरवरी को निरीक्षण टीम ने अनूपपुर स्थित सब्जी मंडी बाजार का निरीक्षण किया, जिसमें लगभग सभी दुकानों में पाए गए वाट, मशीन और दस्तावेज सही पाए गए। निरीक्षक एस.के.निगम के अनुसार कम अमले के कारण जांच पड़ताल का कार्य एकतरफ से पूर्ण नहीं हो पाता। वहीं अनूपपुर और शहडोल के प्रभार के कारण सप्ताह में दो-तीन दिनों की जांच प्रक्रिया पूरी हो पाती है। लेकिन आगामी 13-14 फरवरी से नियमित जांच पड़ताल का अभियान चलाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...