https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

परीक्षा पूर्व शिक्षा विभाग ने आरम्भ की विज्ञान शिक्षक विहीन स्कूलों में चलित प्रयोगशाला शाम तक सीखा प्रायोगिक विधि का ज्ञान

अनूपपुर जिले में विज्ञान विषयक विशेषज्ञो की कमी तथा उससे प्रभावित होने वाले बच्चों की शिक्षा में अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आयोजित होने वाली बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व मोबाईल लैब (चलित प्रयोगशाला) का संचालन की है। जिसमें विकासखंड स्तरीय क्षेत्रों में शिक्षकों की टीम गठित कर विद्यालयों में बच्चों को विज्ञान पाठ्यक्रम की भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीवविज्ञान की प्रायोगिक सामग्री दिखाकर तथा विधि द्वारा प्रायोगिक कार्य करने की जानकारी दी जा रही है। विभाग का मनाना है कि अक्सर बच्चे गेस पेपर सहित स्कूली ज्ञान पर परीक्षाओं की तैयारी कर लेते हैं,लेकिन प्रायोगिक परीक्षाओं में विधि तथा करने के ज्ञान का अभाव होने के कारण प्रायोगिक परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं, जो परीक्षा में उत्र्तीण का मुख्य हिस्सा माना जाता है। 1 से 8 फरवरी तक चलित प्रयोगशाला जिले के चारो वि.खं.अनूपपुर,कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ के लिए 6 सदस्यों की टीम गठित की गई। इसमें पुष्पराजगढ़ में डॉ.कौशलेन्द्र सिंह,ए.के.मंसूरी, राजकिशोर गुप्ता की टीम ने राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के स्कूलो में बच्चों को प्रायोगिक विज्ञान की विधि तथा प्रयोग करके विषयक जानकारी दे रहे है तो दूसरी टीम संजय कुमार मिश्रा,बृजबासी वर्मा एवं राकेश कुमार राय को वि.खं.अनूपपुर,कोतमा तथा जैतहरी के स्कूलो में प्रायोगिक विधि का ज्ञान दे रहे है। चलित प्रयोगशाला में बच्चों का उत्साह अधिक दिखा। कई स्कूलो में बच्चे शाम 5 बजे तक प्रायोगिक विधि को जानने शिक्षकों के साथ बैठे रहे। बच्चों का कहना था कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली पहली बार आमने-सामने रूबरू हो रही है अगर इसे शिक्षण सत्र से प्रारंभ हो तो  इसे समझने तथा समझाने में और आसानी हातीे। वहीं बच्चों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि शिक्षा विभाग आगामी जुलाई माह से चलित मोबाईल लैब को नियमित करने की योजना बना रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...