सतर्कता
हेल्पलाइन नंबर १५५२१० जारी कर इसका व्यापक प्रसार किया गया
भ्रष्टाचार
से सतर्क रहें एवं इसके खिलाफ आवाज उठायें
अनूपपुर।
भारतीय रेल पारदर्शी कार्यप्रणाली द्वारा रेलवे को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए
प्रतिबद्घ है। अपनी इसी प्रतिबद्घता के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल
में वाणिज्य, सतर्कता
एवं सुरक्षा विभाग के नामित अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा मंडल के सभी
स्टेशनों एवं गाडियों में ७२ घंटे का विशेष जांच अभियान चलाकर मंडल के सभी
वाणिज्यिक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आम जनता/ यात्रियों के
संपर्क में आनेवाली सभी वाणिज्यिक गतिविधियों जैसे स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय,आरक्षण कार्यालय, केटरिंग स्टाल, पाकिंग,गुड्स शेड, साइडिंग,पार्सल आफिस एवं
गाडियों के पेंट्रीकार का निरीक्षण शामिल है। सभी कार्यालयों के कार्यप्रणाली में
पारदर्शिता एवं आवश्यक सुधार लाने का सफल प्रयास किया गया। सीआईसी लाइन सेक्सन के
अनूपपुर, शहडोल, मनेन्द्रगढ एवं
बिजुरी स्टेशनों में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन, सतर्कता निरीक्षक
एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के संयुक्त टीमों द्वारा सभी स्टेशनों बुकिंग
कार्यालय, आरक्षण
कार्यालय, साईडिंग
एवं पार्किंग के गतिविधियों की जांच की गई। केटरिंग स्टाल के निरीक्षण के दौरान
खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की गई। मंडल के सभी स्टेशनों में टिकटिंग
के समय भीड के दौरान बुकिंग कार्यालयों एवं आरक्षण कार्यालयों की व्यवस्था का
विषेश जायजा लिया गया तथा कर्मचारियों को सद्भावना के साथ यात्रियों से बात करने, सही जानकारियां देने, निर्धारित किराया के
साथ सही टिकट जारी करने एवं उनकी हरसंभव मदद करने की विशेष हिदायतें दी गई।
इसके अलावा
मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के यात्री बाहूल्य जगहों पर भ्रश्टाचार विरोधी
गतिविधियों की जानकारी देने, भ्रष्टाचार
की शिकायत करने संबंधी सतर्कता हेल्पलाइन नं.१५५२१०,ई मेल एड्रेस एवं ट््िवटर अकाउंट की
जानकारी वाली स्टीकर चस्पा कर इसका व्यापक प्रसार किया जा रहा है। यात्रियों से
आग्रह भी किया जा रहा है कि वे अनैतिक व्यवहार/अनुचित मांग/भ्रष्टाचार के विरूद्घ
शिकायत दर्ज कर रेलवे को भ्रष्टाचार मुक्त करने में सहयोग दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें