https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

श्रेया ने मार्शलआर्ट में शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का किया नाम रोशन

अनूपपुर। अब बेटियाँ उडान भरने लगी हैं। गांव हो या शहर , परिस्थिति कुछ भी हो,बेटियों के लिए कोई फर्क नही पडता । वे तो अपने धुन की पक्की होती हैं। जिले की छोटे कस्बे जैतहरी में रहने वाली बेटी श्रेया गुप्ता ने मात्र १४ वर्ष की आयु में मार्शलआर्ट में शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो सागर में आयोजित की गयी थी, में वर्ष २०१८ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन  किया है। उनकी सफलता पर पूरा जिला गौरवान्वित है। श्रेया गुप्ता जब मात्र १० वर्ष की थी, मार्शलआर्ट सीखना शुरु कर दिया था, जब वह मात्र १३ वर्ष की थी,तो उन्होंने  वह मार्शलआर्ट में शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो सागर में आयोजित की गयी थी, में वर्ष २०१७ में तृतीय स्थान प्रापत किया था, वहीं से उन्हें प्रथम आने का जुनून सवार हो गया। मात्र एक वर्ष के प्रयास में वह सपना साकार हो गया। श्रेया के परिवार में तीन बहने एवं उनकी मां श्रीमती गीता गुप्ता हैं,जो फोटोकांपी की दुकान का संचालन कर अपने बेटियों का सपना साकार कर रही हैं । बडी बहन श्री गुप्ता कक्षा ११वीं में पढती हैं, उन्हे कबड्डी खेल का शौक है। छोटी बहन श्रेयांशी गुप्ता कक्षा ५वीं की छात्रा हैं । पिता स्व०राजेन्द्र गुप्ता जो पेशे से पत्रकार थे वर्ष २००७ में देहान्त हो गया था,परिवार के सामने जीविकोपार्जन की समस्या आ खडी हुई थी, जिसका पूरा परिवार ने पूरे धैर्य के साथ सामना किया।
प्रधानमंत्री एवं प्रदेश सरकार की बेटी बचाओं अभियान से प्रभावित होकर श्रेया ने अपनी तथा अपनी तरह की अन्य लडकियों की सुरक्षा एवं आत्मसम्मान का प्रण लेकर महारानी लक्ष्मीबाई की तरह कमान संभालने का निर्णय लिया। उनके मजबूत इरादों को शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थ सुश्री साधना गुप्ता ने अमलीजामा पहनाया। जिन्होने अपनी भतीजियों के प्रगति के लिए अविवाहित रहने का निर्णय लिया।

श्रेया ने बताया कि उनके प्रशिक्षक जयचक्रवती का लगातार उत्साहवर्धन एवं गहन प्रशिक्षण ने इस मुकाम तक पहुँचाया। कु० श्रेया आगे की शिक्षा प्राप्तकर पुलिस सेवा में जाना चाहती हैं। उन्होंने प्रण किया है कि मैं आगे जिले की लडकियों को आगे बढकर खेल के लिए प्रोत्साहित करुंगी। खेलना आजीवन नहीं छोडूगी। अब अपना अगला लक्ष्य अन्तर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त करने का है। जिससे मेरी स्कूल भारत ज्योति , जिला एवं गुरुजनों सहित परिवार का नाम रोशन हो सके। उनकी इस उपलव्धि हेतु कलेक्टर अजय शर्मा ने म०प्र०लोक शिक्षण विभाग द्वारा जारी प्रमाण-पत्र तथा ५ हजार रु० का चेक प्रदान किया। जिला खेलकूद अधिकारी बी.के.मिश्रा सहित अधिकारियों, खेल प्रेमी लोगों तथा शिक्षकों ने उनकी इस उपलव्धि पर बधाई दी है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...