https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

नपा बिजुरी 75 अवैध मोटर पम्प पर विभाग ने बनाए 18 लाख के रिकवरी फिल्टर प्लांट की कटि बिजली विभाग ने 32 लाख के बकाया का थमाया नोटिस,पानी के लिये मचेगा हा हा कार अमरकंटक को मिली कुछ दिन की मोहलत

अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में पानी और बिजली की सुविधा उपलब्धता की जिम्मेदारी नगरिय प्रशासन की होती है किन्तु जब जिम्मेदार शासन प्रशासन अपनी जिम्मेदारीयो से मुह मोड रहा हो खामियाजा जनता को भोगना पड़ता है। इसका उदाहरण नगर पालिका बिजुरी हैे,जहा नपा कि लापरवाही का खामियाजा नगरवासी को भुगतना पड़ेगा। नगरीय क्षेत्र की स्ट्रीट लाईट और जलापूर्ति के लिए संचालित आधा सैकड़ा मोटर पम्प में बिजली बिलों के भुगतान में प्रतिमाह विलम्बता पर आखिरकार 1 फरवरी को 32 लाख रूपया बकाया पर बिजली विभाग ने बिजुरी के बहेराबांध एंव भवानिया टोला फिल्टर प्लांट का कनेक्शन काट दिया है। जबकि वार्डो की बिजली के लिए एकाध दिनों की मोहल्लत देते हुए जल्द ही उसे काटने की चेतावनी भी दे डाली है। वहीं अमरकंटक नगरपालिका ने भी 3 लाख के भुगतान के लिए एक दिन की मोहल्लत बिजली विभाग से मांगी है। बिजुरी नगर पालिका में गुरूवार से काटे गए बिजली कनेक्शन के उपरांत अब पानी की समस्या उठ खड़ी हुई है, वहीं एकाध दिनों उपरांत क्षेत्र में छाने वाले अंधियारे से लोगों में असमजस्यता की स्थिति बन गई है। बताया जाता है कि जिले की पांच नगरीय क्षेत्रों में बिजली विभाग के बिलों की भुगतान में बिजुरी और अमरकंटक द्वारा लगातार कोताही बरती जा रही थी। जिसमें बिजुरी नपा को पिछले छह माह से नगरीय क्षेत्र में संचालित अवैध बिजली मोटर पम्पों को बंद कराने तथा मासिक बिल भुगतान के लिए पत्राचार किया जा रहा था। लेकिन नगरीय प्रशासन द्वारा बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया गया। इस पर नाराजगी जताते हुए कनिष्ठ अभियंता मप्रपूक्षेविवि कंपनी लिमिटेड ने नपा को 31 जनवरी को नोटिस जारी करते हुए 31 जनवरी की मध्यरात्रि 11.59 मिनट तक बिलों के भुगतान करने की अपील की। साथ ही नोटिस में इस बात को भी समाहित किया कि अगर बिलों का भुगतान नहीं किया जाता है तो बिजली काटने की बाध्यता होगी, जिसमें प्रकाश व्यवस्था और जलापूर्ति व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन की होगी। विभागीय कार्यपालन यंत्री पीके गेडाम के अनुसार बिजुरी नगर में 1.2 एंव 3 एचपी के 75 पंपों को अवैध रूप से चलाया जा रहा है। जिसके नियमित कनेक्शन को लेकर पिछले 2 साल से बार पत्राचार किया गया। जवाब नहीं मिलने पर पम्पों को वैध करने के लिए 2 लाख 42 हजार 175 रुपए की रिकवरी मांग राशि शामिल करते हुए अबतक अवैध पम्पो के संचालन पर 18 लाख 23 हजार 355 तथा दिसम्बर 2017 की कुल खपत  पर 11 लाख 45 हजार 889 रुपए सहित 32 लाख 11 हजार 419 रूपए मांग की गई है। इस सम्बंध में कलेक्टर  को भी जानकारी दे दी गई है। वहीं मामले में बिजुरी नगरीय प्रशासन ने बताया कि पिछले 2 माह में अचानक ज्यादा बिल आने के कारण, जांच उपंरात बिल देने की बात की गई है। कटिया से चोरी करने वालो का भी बिल नपा में जोडा जा रहा है जो गलत है।
फिलहाल नगरीय प्रशासन द्वारा बिलों के भुगतान के लिए जो भी दलील जा रही हो, पानी की समस्या से प्रभावित नपा बिजुरी के नगरवासियों की समस्या पानी के अभाव में बढ़ गई है। बताया जाता है कि 20 हजार से अधिक की आबादी वाले नगरीय क्षेत्र में कॉलरी की पानी के अलावा फिल्टर प्लांट की पानी ही मात्र विकल्प नहीं है।
अमरकंटक को मिली कुछ दिन की मोहलत
जहां महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों में पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है, वहीं अब बिजली गुल की काली साया से नगरपरिषद अमरकंटक खौफजादा है। नपा ने 3 लाख की बिजली बिल के भुगतान के लिए कुछ दिन की मोहल्लत मांगी है।
इनका कहना है
हमने पूर्व से अवैध पम्पों के संचालन सहित नियत समय पर बिलों के भुगतान के लिए पत्राचार किया था। लेकिन बार बार विलम्बता की जा रही है। वहीं रिकवरी सहित वर्तमान खपत बिल के आधार पर फिलहाल फिल्टर प्लांट के पावर कट किए गए हैं,भुगतान नहीं होने पर नगरीय क्षेत्र की सेवा भी बंद कर दी जाएगी।
प्रमोद कुमार गेडाम

कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि.क.लि.अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...