अनूपपुर।
सफलता प्राप्त करने के लिये कडी मेहनत,एकाग्रता
का कोई विकल्प नहीं है। पहले लक्ष्य निर्धारित करें फिर योजनाबद्घ तरीके से आगे
बढें,सफलता
आपके कदम चूमेगी। शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर मे विगत दिवस
आयोजित प्रेरणा संवाद को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और जय भारत मंच के जिला
अध्यक्ष मनोज द्विवेदी अपने विचार व्यक्त किये। कक्षा ११-१२ के छात्र- छात्राओं को
परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के गुर सिखलाते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ
विद्यालयीन परीक्षा ही नहीं, अपितु
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये अपनी रुचि के अनुरूप लक्ष्य तय करना चाहिए ।
कडी मेहनत , योजनाबद्घ
नियमित अध्ययन का कोई विकल्प नहीं है। याददाश्त बढाने के लिये नियमित मेडिटेशन, व्यायाम, अच्छी खुराक के साथ
पर्याप्त जल के सेवन को जरुरी बतलाया। छात्र- छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों
का उत्तर देते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य बेहतर
व्यक्ति बनना, जाब
प्राप्ति में सहायक तथ्यों पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ अधिकार- कर्तव्यों की
जानकारी लेना होता है। पटवारी से लेकर कलेक्टर,
डाक्टर, इंजीनियर,शिक्षक बनने के लिए
९ से कक्षा १२ का विषय चयन,अध्ययन
बहुत महत्वपूर्ण होता है। महापुरुषों को पढने,
खुलकर सवाल करने के लिये प्रेरित किया गया।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा ने
चन्द्रगुप्त मौर्य की कथा सुनाते हुए कहा कि सत्ता स्थापित करने के लिये चन्द्र
गुप्त ने प्रारंभ मे राजधानी पर हमले किये,लेकिन जीत नहीं
मिली। तब बुजुर्ग महिला की समझाईश पर उन्होने सीमावर्ती क्षेत्रों पर हमले किये व
एक के बाद एक विजय प्राप्त किये। इसी प्रकार से छात्र छात्राओं को एक दिन मे सब पढ
लेने की जगह छोटे छोटे टापिक को समझ कर याद करना चाहिये। उन्होने कहा कि छात्र
दुसरों की नहीं ,अपनी
रुचि का विषय,क्षेत्र
चुनें तब उसपर कडी मेहनत करें। साहस के साथ शिक्षक से कक्षा मे अपनी समस्या - सवाल
तब तक करें ,जब
तक समझ न आ जाए। कक्षा में सवाल वही करता
है,जो पढाई में ध्यान लगाता है।
सवाल - जवाब
के सत्र मे छात्र- छात्राओं ने खुलकर प्रश्न पूछे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य
अजबसुख सिंह,हरिशंकर
वर्मा,संतोष
शुक्ला,छात्रावास
अधीक्षिका श्रीमती सिंह के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का
कुशल संचालन रामकिशोर सोनी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें