अनूपपुर। कलेक्टर
के निर्देशानुसार तथा उप संचालक (खनि प्रशासन) के मार्गदर्शन में जिले में खनिज के
अवैध परिवहन के विरुद्ध बुधवार को खनि निरिक्षक सुरेन्द्र पटले व राहुल शांडिल्य
द्वारा अलग अलग कार्यवाही की। पुष्पराजगढ़ के तरंग सराय ग्राम पंचायत में अवैध
गिट्टी परिवहन के मामले में खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने दो वाहनो को जब्त
करते हुऐ दोनों वाहनों में गिट्टी से लदे डम्फरो में वाहन क्र.एमपी 18 जीए 4177 तथा बिना नम्बर
अनशोल्ड ट्रैक्टर वाहन शामिल है। बताया जाता है कि पुष्पराजगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के
भ्रमण पर खनिज निरीक्षक ने अवैध तरीके से परिवहन हो रहे गिट्टी के वाहनों को रोकते
हुए परिवहन सम्बंधी कागजात की मांग की। जहां चालकों द्वारा कोई भी दस्तावेज
प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर खनिज
निरीक्षक ने वाहनों को जब्त कर सरई थाना को सुपुर्द किया।
दूसरी
कार्यवाही बिजुरी में खनि निरिक्षक राहुल शांडिल्य के साथ होमगार्ड के सिपाही राधू
पटले,हरिसिंह, सम्बर सिंह तथा
मुन्ना सिंह के सहयोग से 5
वाहनों को जब्त किया। जिसमें एक ट्रैक्टर बिना नम्बर की पाया गया। जब्त किए गए
वाहनों एमपी १८ एए ३७६३ बोल्डर 3
घनमीटर, सीजी
10 डी 4020 बोल्डर 3 घनमीटर, एमपी 18 एए 6136 बोल्डर 3 घनमीटर, एमपी 18 एए 4964 रेत 3 घनमीटर तथा एक अन्य
ट्रैक्टर बिना नम्बर शामिल है। जब्त वाहनों को बिजुरी थाना को सुपुर्द कर कलेक्टर
न्यायालय के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें