https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

माध्यमिक विद्यालय पौराधार में वार्षिक उत्सव संपन्न

राजनगर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय पौराधार में सरस्वती पूजन एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपक्षेत्रीय अभियंता बी.के. राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बसंत कली ने की वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उप सरपंच विक्रमादित्य चौरासिया, जनपद सदस्य मुनी चौहान उपस्थित रहे। जिनके द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर उत्सव की शुरूआत की गई। जिसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं बाल शोषण रोकने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक के साथ-साथ एकल एवं सामूहिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी गई। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका हनी चौरसिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर शिक्षा के अलावा अन्य प्रतिभाएं भी सामने उभर कर आती है। इस अवसर पर प्राचार्य मोहन टॉडिया, शिक्षक ऋषि रजक, सुखराम सहित विद्यालय परिवार एवं अविभावक उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...