https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

महाविद्यालय की असुविधाओ पर एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर शासकीय महाविद्यालय राजनगर में शिक्षको की कमी व कमरों की उपलब्धता न होने के कारण अध्यापन कार्य में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्य शा.महाविद्यालय राजनगर को ज्ञापन सौपकर महाविद्यालय में नए शिक्षको की नियुक्ति किए जाने के साथ ही नए कमरों का निर्माण तथा कला संकाय के अलावा अन्य संकाय की कक्षाएं खोले जाने की मांग कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से की है। ज्ञापन सौपे जाने वालो में अध्यक्ष ममता नापित, यूथ कांग्रेस के लोक सभा उपाध्यक्ष हरिशंकर दुबे, एनएसयूआइ्र के नगर सह सचिव हरीश कुमार ठाकुर,आदित्य श्रीवास्तव, गोलू तिवारी, अमित सेन, जितेन्द्र पनिका, महेश यादव, संजय वर्मन, अश्विनी यादव, शुभम सिंह,शैलेन्द्र सिंह,आकश गुप्ता, राजा मसीह, नितिन तिवारी, राजा लाल हर्षित तिवारी, शुभम सोनी, संत दाहिया, शुनील गुप्ता, साहिद खान, संस्कार, भुपेन्द्र मिश्रा, शेखर शर्मा सहित एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सावन में दिखा नाग-नागिन का प्रेम मिलन, देखने के लिए उमड़े लोग

अनूपपुर। सावन महीना शुरू होते ही नाग-नागिन का जिक्र होना भी शुरू हो जाता है, यह महीना भगवान शिव के अलावा नाग की भी पूजा होती है। सावन मास मे...