https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

अमरकंटक ताप विद्युत गृह मे कैंटीन में परोसी जा रही गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री गंदगी के बीच श्रमवीरो को करना पड़ता है जलपान


अनूपपुर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई मे विद्युत उत्पादन मे लगे श्रमवीरो के स्वास्थ्य व सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं ताप विद्युत गृह के प्रबंधन उदासीन बने बैठे है। जिसको लेकर श्रमिको में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह मे संचालित जलपान गृह का है जहां श्रमवीरो से तयशुदा दर से अधिक वसूली की जाती है, इतना ही नही जलपान गृह के अंदर चारो ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लेकिन प्रबंधन की उदासीनता के कारण इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा, जिसके कारण श्रमवीर जलपान करने को मजबूर है। वहीं कैंटीन संचालक द्वारा कई बार श्रमवीरो से अधिक मूल्य लेने के कारण विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग से भी की गई, लेकिन अब तक शिकायत पर कैटींन संचालक के खिलाफ कार्यवाही नही की गई।
गदंगी के बीच संचालित जलपान गृह
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में संचालित जलपान गृह के अंदर चारो ओर गंदगी फैली हुई है। जहां पर जलपान गृह के संचालक द्वारा श्रमवीरो को दूषित व गदंगी के बीच खाद्य सामग्री परोसी जा रही है। जलपानगृह के अंदर फैली इस गदंगी के बीच जहां मजबूरी में श्रमिको को दूषित खाद्य सामग्री लेने विवश है। वहीं कैंटीन संचालक की मनमानी तथा प्रबंधन की उदासीनता व कार्यवाही नही किए जाने पर किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही है।
शिकायत के बाद भी नही होती कार्यवाही

कैंटीन संचालक की मनमानी तथा निर्धारित दर से अधिक दर पर श्रमिको से वसूली किए जाने तथा गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री बेचने पर श्रमिको की लगातार शिकायत के बाद जहां ताप विद्युत गृह के संचालक द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नही की गई। जिसके बाद कार्यवाही नही होने पर कैंटीन संचालक की मनमानी पर श्रमिको से अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। लेकिन स्वच्छता का संदेश देने वाले ताप विद्युत गृह सिर्फ दिखावे की स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को भ्रामक जानकारी दी जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...