https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

प्रभारी मंत्री के भाषण के शोर शराब के बीच परीक्षा देने को मजबूर हुए छात्र

 

देश-समाज तोड़ने वालों से रहें सावधान: प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा विद्यालय में चल रही थी, सम्मान समारोह में प्रभारी मंत्री के भाषण का शोर शराब चालू रहा जिससे परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि देश-समाज को तोड़ने वाली वामपंथी विचारधारा से सभी को सावधान रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नई शिक्षा नीति लागू कर विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का कार्य किया गया है। हमारी सरकार छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। एबीवीपी देश-समाज हित में कार्यरत संगठन है, जो छात्रों की पढ़ाई से लेकर तमाम समस्याओं का समाधान करता है।अंत में मंत्री श्री अहिरवार ने सभी सम्मानित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिले में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 2873 छात्रों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप खरे, विभाग संगठन मंत्री शिवेंद्र चतुर्वेदी, विभाग छात्रा प्रमुख अंजली पांडे, जिला संयोजक प्रणव मिश्रा, नगर अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी एवं नगर मंत्री अभिषेक तिवारी भाजपा जिला महामंत्री श्याम नारायण शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह मंडल उपाध्यक्ष राजा तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

शोर-शराबे से बच्चों को हुई परेशानी

शनिवार को जिले के 18 केंद्रों के साथ आयोजन स्थल में बने विद्यालय में नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा विद्यालय में चल रही थी, इस बात से अंजान बने आयोजकों ने यह नहीं सोचा कि परीक्षा दे रहें परीक्षार्थियों कोइस कानफोंडू अवाज से परीक्षा दे रहें बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बच्चों को परीक्षा दिलायें आयें अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को पहला और अंतिम मौंका हैं जिससे नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिल सकें, लेकिन इस शोर-शराबे से बच्चों को परेशानी हुई हैं। परीक्षा भवन से निकले बच्चों ने बताया कि इस शोर-शराबे से सवाल हल करने में परेशानी हुई हैं, जिससे जो याद किया था वह भूल गया।

सहायक आयुक्त सविता नायक ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान की अनुमति हमने नहीं दी हैं। उन्होंने अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। 

उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अजय जैन ने बताया कि विद्यालय के मैदान की अनुमति हमसे नहीं ली गई है। यह जिला प्रशासन के स्तर का है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभारी मंत्री के भाषण के शोर शराब के बीच परीक्षा देने को मजबूर हुए छात्र

  देश-समाज तोड़ने वालों से रहें सावधान: प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्...