https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

स्वरोजगार मेला में बढ़-चढ़ कर भाग लिया बैगा युवक युवतियों ने

अनूपपुर। विशेष जनजातियों के युवाओं को स्वरोजगार अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिले के जैतहरी विकासखंड में विशेष जनजाति बैगा के युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर अजय शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केव्ही.एस. चैधरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत जैतहरी के उपाध्यक्ष मनोज राठौर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कृषि समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र भदौरिया तथा विशिष्ट अथिति के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तथा रमेश राठौर उपस्थित रहे। स्वरोजगार मेला में जिला परियोजना प्रबंधक, आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जैतहरी संतोष बाजपेयी, जिला प्रबंधक आनंद शर्मा उपस्थित रहे। स्वरोजगार सम्मेलन का समन्वय आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक कौशल दशरथ झरिया के नेतृत्व में प्रभारी ब्लॉक प्रबंधक सीमा पटेल, रमेश मिश्रा, दिव्या सिंह, सुषमा राव, गीतांजलि गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 165 बैगा युवक-युवतियों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार करने हेतु अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम में पशुपालन, जिला उद्योग एवं व्यापार, उद्यानिकी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के विभागीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ, बैगा युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनके स्वरोजगार एवं रोजगार स्थापना हेतु आईएलएफएस एवं एसआईएस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कथित भाजपा नेता समेत भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

अनूपपुर। ट्रक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कथित भाजपा नेता सहित कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए समूहिक रूप से भ...