https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 26 अक्टूबर 2025

मुख्य न्यायाधीश दी चेतावनी बोली- समय पर आरोपी गिरफ्तार करें, नहीं तो हाईकोर्ट को देंगे जानकारी

न्यायाधीश के घर पर पथराव पर मुख्य न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाडा में न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा पर हुई हमले को लेकर मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जजों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का रवैया बिल्कुल भी सही नहीं है।

ज्ञात हो कि कोतमा में पदस्थ न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा के घर पर 24-25 अक्टूबर की रात अज्ञात लोगो ने पथराव करते जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी सूचना न्यायाधीश ने भालूमाडा पुलिस को फोन में दी थी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस आधे घंटे के पहुंची थी। जिस पर न्यायाधीश ने आरोप लगाया कि पुलिस का रवैया बिल्कुल भी सही नहीं था। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल, न्यायाधीश के घर पहुंची और उन्होंने जजों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के रवैये पर रविवार को गंभीर चिंता व्यक्त की।

पुलिस अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल स्वयं न्यायाधीश छाबड़ा के आवास पर पहुंचीं। जहां उन्होंने भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको और कोतमा एसडीओपी आरती शाक्य को चेतावनी दी कि यदि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे घटना की जानकारी हाईकोर्ट को देंगी, जिसके बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह हैं मामला

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एंव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड कोतमा के न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा ने शुक्रवार और शनिवार की रात इसकी शिकायत भालूमाडा थाने में की थीं। जहां उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड-कोतमा के पद पर पदस्थ है। अपने घर में सपरिवार निवासरत है। 24-25 अक्टूबर को रात्रि लगभग 12:30 बजे के पश्चात वह अपने परिवार सहित अपने आवास में सो रहें थे। तभी अज्ञात  व्यक्तियों ने माँ-बहन की अश्लील गालियां देकर कैसे मजिस्ट्रेटी करते हों देख लेंगे, जान से मार देंगे आदि कहकर धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने शासकीय आवास के गेट लैम्प, दीवार में लगे लोहे के एंगल आदि को तोडकर घर के आंगन में पथराव कर रहे थे। आरोपियों ने मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी भी दी थीं। जब मजिस्ट्रेट अपने निवास से बाहर निकले तो आरोपी वहां से फरार हो गए । इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने में की थी। शनिवार की शाम को भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

(अपडेट) मुख्य न्यायाधीश की चेतावनी के बाद जागी भालूमाड़ा पुलिस, 3 गिरफ्तार

न्यायाधीश के आवास पर हमला प्रकरण  अनूपपुर। कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़...