कोतमा।
आमाडांड ओपनकास्ट कालरी के मुख्य द्वार पर इन दिनो भारी वाहनो की लंबी कतारे लगे
होने से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, जिसके
कारण आवागमन करने वाले लोगो सहित राहगिरो को परेशान होना पड़ रहा है। जिस पर कॉलरी
प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कालरी प्रबंधन
द्वारा निजी कंपनियो को रोड सेल के माध्यम से ट्रको में कोयला बेचा जाता है जिसके
कारण प्रतिदिन 100 से 150 ट्रक रोजाना कालरी परिसर में पहुंचती है। जो कालरी परिसर
के सामने सहित दोनो ओर खडी रहती है जिसके कारण राहगिरो के साथ दुर्घटना की संभावना
बनी हुई है।
हो चुकी कई
दुर्घटनाएं
आमाडांड
ओसीपी के सामने कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है,
जिसमे सबसे बडी दुर्घटना कुछ माह पूर्व कॉलरी परिसर के बाहर
खडे वाहन से एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई थी, जिसमे गुस्साएं
ग्रामीणों ने चका जाम करते हुए ट्रक मे आग लगा दी साथ ही कॉलरी परिसर मे भी जमकर
तोड फोड की इसके बाद प्रशासन के आदेश पर कॉलरी प्रबंधन ने कुछ दिनों तक ट्रक
पार्किग की व्यवस्था सुविधा उपलब्ध कराई। लेकिन वर्तमान मे फिर से ओसीपी के सामने
पुराने ढर्रे पर ट्रक खडा होने लगा।
इनका कहना है
कॉलरी परिसर
के सामने खडे वाहनों को हटवानने के लिए कालरी प्रबंधन से बात की जाएगी, जल्द ही यातायात
व्यवस्था सुचारू करवाते हुए कालरी के वाहनों को व्यवस्थित खडा करवाए जाने की
कार्यवाही की जाएगी।
के. के.
त्रिपाठी, थाना
प्रभारी राजनगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें